मधुबनी, मई 17 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। अलग अलग जगहों पर शनिवार को हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी सहित आठ लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी चिकत्सिा की जा रही है। आपसी विवाद को लेकर रुद्रपुर थाना के क्वारपट्टी गांव में कुछ लोगों ने संतोष कुमार चौधरी व उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों पति-पत्नी अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती है। इधर अहले सुबह करीब छह बजे दरभंगा जिला के बिरौल के रहने वाले कौशल कामती के पुत्र 25 वर्षीय साहिल कामती, दुर्गेश कामती के पुत्र 19 वर्षीय जीतेश कुमार एवं संजय कुमार मंडल के पुत्र 26 वर्षीय अमित कुमार मंडल जख्मी हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे। चिकत्सिक डॉ आकाश कुमार ने बताया कि वे सभी उनके साथ पुराने रंजिश को लेकर...