गोरखपुर, नवम्बर 9 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोड़ार बघोर गांव में पड़ोसियों ने एक दंपति को लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता संगीता गौड़ की तहरीर पर चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर को पड़ोसी प्रियंजन मेरे घर के सामने ईंट तोड़कर बालू गिरवा रहे थे। विरोध करने पर प्रियंजन, शुभम, शेर सिंह, निशू व एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे और मेरे पति शैलेश कुमार गौड़ को लात-घूसों व रॉड से बुरी तरह पीटा। हमले में पति बेहोश हो गए। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...