आरा, नवम्बर 12 -- कोईलवर, एक संवाददाता। भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के पुरदिलगंज गांव में बुधवार को मामूली विवाद के बीच दो पक्षों के बीच गाली-गलौज से हुई बहस के दौरान लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गये। घायलों में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के चार लोग शामिल हैं। सभी घायलों का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घायलों को हाथ-पैर ओर सिर में चोट लगी है। घटना के बाद गांव में कुछ देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि घटना दो पक्षों सुरेश राय और कृष्ण चंद्र राय के बीच हुई। दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद व तनाव चल रहा था। उन्होंने बताया कि वादी सुरेश राय के बयान पर 20 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई तो वहीं दूसरे पक्ष के कृष्ण चंद्र राय के बयान पर नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई...