मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट मोहल्ला में मारपीट करते धराए स्थानीय युवक मदन कुमार दास के घर की तलाश के दौरान पुलिस ने 197 पुड़िया स्मैक जब्त किया है। पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मदन का संबंध शहर में सक्रिय कई मादक पदार्थ माफिया से है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एएसपी नगर सुरेश कुमार ने बताया कि मालीघाट में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जहां से मदन को पकड़कर थाने लाया गया। थाने पर पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्मैक के काले कारोबार में बताई। यह भी बताया कि उसने अपने घर में स्मैक छिपाकर रखा है। इसके बाद मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मदन की निशानदेही पर उसके घ...