मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी संजय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान सुनील ने अपने भाई सुमित और मालती के साथ मिलकर घर के सामने उसे पकड़ लिया और गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी बाईं आंख पर चोट आ गई। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...