सोनभद्र, नवम्बर 30 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने मारपीट करने और सरकारी कार्य में बांधा डालने के आरोप में दो संविदा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात सेक्टर दस सब स्टेशन पर तैनात आपरेटर की तहरीर पर की है। ओबरा के भलुआ टोला स्थित सेक्टर दस सब स्टेशन पर आपरेटर के पद पर कार्यरत सुजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे उसका वहां तैनात संविदा कर्मियों प्रमोद यादव और सूरज मौर्या के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरु हुआ बाद विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में दोनों संविदा कर्मियों ने उसकी पिटाई करने के साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद सुजीत ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानवीन में...