उन्नाव, जुलाई 30 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी होने लगी। तनातनी इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों पक्षों की महिलाओं सहित एक दर्जन लोग एक-दूसरे पर लाठी आदि से हमला कर दिया। हमले से एक पक्ष से अमीर हसन, उनकी पत्नी अकीरन व बेटा इरशाद तथा दूसरे पक्ष की महरुन पत्नी जुबेर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां अकीरन की हालत नाज़ुक होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...