कोडरमा, जुलाई 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समलडीह गांव निवासी मंजू देवी (38 वर्ष), अमन कुमार (14 वर्ष), रॉयल चौधरी (20 वर्ष), सिंपू देवी (45 वर्ष) तथा पिंटू सिंह (45 वर्ष) इस घटना में घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई गई। हालांकि, सिंपू देवी की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और दोनों घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...