सीवान, सितम्बर 13 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के लहेजी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक पक्ष से मुद्रिका यादव ने 7 सितंबर की सुबह 6 बजे की घटना बताते हुए मोहन यादव सहित दस लोगों को नामजद करते हुए गाली गलौज देने और जान से मार देने का मामला दर्शाया है। वहीं दूसरे पक्ष से लक्ष्मीना देवी पति नंद किशोर यादव ने 6 सितंबर की शाम 7 बजे कि घटना बताते हुए आशीष कुमार सहित 6 को नामजद किया है। जिसमें गाली गलौज, मारपीट करने और 20 हजार रुपए छीन लेने का मामला दर्शाया है। पुलिस दोनों पक्षों से मिले आवेदन में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...