मिर्जापुर, मई 25 -- चेतगंज,हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के देवपरवा चौराहे पर रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष से घायल रिंकू बिंद (22) को सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिए। चंदेल डढ़िया गांव निवासी रिंकू बिंद पुत्र जीत लाल ने बताया कि रविवार की शाम पांच बजे पुरजागिर चौराहे पर जा रहा था। वह जैसे ही देवपरवा चौराहे पर पहुंचा कि वहां पहले से चार लोग मौजूद थे और लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। वहीं दूसरे पक्ष से भुल्लन बिंद निवासी प्रधान डढ़िया ने बताया कि वे पुरजागीर बाजार जा रहे...