अमरोहा, मई 13 -- जोया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोपियों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां की है। यहां रहने वाले मोइन जान ने रिजवान, अली हसन, इरफान व इल्यास तथा रिजवान की पत्नी रूबी ने सालिम जहां, जावेद, नावेद व फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि रविवार शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट में पांच लोग घायल भी हुए थे। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...