गोपालगंज, सितम्बर 19 -- थावे। थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार 14 सितंबर को दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में शुक्रवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले पक्ष के अशोक महतो ने आरोप लगाया कि खेत की मापी के दौरान चंद्रशेखर चौहान समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर जेब से दो हजार रुपए और गले से सोने की चेन निकाल लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई और परिजन को भी पीटा गया। इस मामले में छह लोगों को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के चंदेश्वर चौहान ने आरोप लगाया कि जमीन मापी के दौरान अशोक महतो एवं अन्य लोगों ने मारपीट कर पांच सौ रुपए और चेन छीन लिया। इ...