औरंगाबाद, जून 10 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के शीतल बिगहा में घटी मारपीट की घटना के मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोनों पक्षों के कुल सात नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है। घटना के संबंध में रवींद्र ठाकुर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पिंटू ठाकुर, मनीष ठाकुर, राजेश ठाकुर, अमित ठाकुर, रमेश ठाकुर, चंदन कुमार समेत 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सूचक द्वारा अपनी जमीन पर खंभा गाड़ने के दौरान आरोपितों ने पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पिंटू ठाकुर, मनीष ठाकुर, राजेश ठाकुर और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी प्राथमिकी पिंटू ठाकु...