गिरडीह, जुलाई 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के विजयसिंघा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कुल 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। देवरी थाना के एसआई गणेश यादव ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में विजयसिंघा गांव के देवेन्द्र कुमार सिंह ने दिये गये आवेदन में बताया है कि विरोधी पक्ष द्वारा ट्रैक्टर से जबरन उनके खेत की जुताई की जा रही थी। मना करने पर उपेंद्र सिंह, ममता कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, डोली कुमारी, हिमांशु कुमार सिंह आदि लोगों ने जान मारने की नियत से हमला कर घायल दिया। अन्य पक्ष के सत्येंद्र कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि सुजीत कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, हरिओम भारद्वाज, ईशांत भारद्वाज सहित अन्य लोग हरवे हथिय...