गोंडा, सितम्बर 24 -- वजीरगंज। थाना क्षेत्र के चंदापुर लक्ष्मन पुर में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष की मीरा पत्नी राम औतार मौर्या ने तहरीर दिया है कि बुधवार सुबह जमीन के हिस्सेदारी के विवाद को लेकर गांव के दुर्गेश जायसवाल उनकी पत्नी सोनाली पुत्रियों खुशी, दिव्यांसी व रुपानी पुत्री दुखी जायसवाल ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी तथा नल, तख्त, व नांद को तोड़ दिया। वही दूसरे पक्ष सोनाली पत्नी दुर्गेश के अनुसार रामअवतार मौर्या व उनकी पत्नी तथा राधा पत्नी राम जनक मौर्या ने सहन पर आकर लड़की खुशी को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का थप्पड़ और लाठी डंडे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह...