कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कुबेरा भुआल पट्टी गांव में बीते शनिवार को रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक पक्ष के घायलों ने उसी दिन पुलिस से शिकायत कर दी थी। वहीं दूसरे दिन आरोपी पक्ष के युवक को रस्सी में बांध कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कुबेरा भुआल पट्टी में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में रास्ते पर खड़े पिकअप को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। पिकअप पर केला लोड कर रहे रितेश के पिता रमाशंकर ने विशुनपुरा पुलिस को सूचना दी कि बाइक से जा रहे अखरू जमां उर्फ असलम पुत्र इनायत अंसारी व इनायत अंसारी पुत्र सादिक अंसारी ने पिकअप हटाने की बात कही। पिकअप नहीं हटाने पर दोनों युवकों ने उसे उसके लड़के तथा उस...