सिद्धार्थ, मार्च 24 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार थानाक्षेत्र के सुकरौली में 20 मार्च को हुए मारपीट की घटना में एक पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। शनिवार की देर शाम उस्का पुलिस ने दूसरे पक्ष महुलानी के ग्राम प्रधान रामस्वरूप पांडेय की तहरीर पर भी चार नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किकर लिया है। रामस्वरूप पांडेय ने आरोप लगाया है कि वह अपने विद्यालय में नए सत्र के नामांकन के लिए प्रचार प्रसार के लिए मरवटिया माफी ग्राम सभा के सुकरौली गांव गए थे। इसी बीच मरवटिया के ग्राम प्रधान समेत अन्य ने धारदार हथियार से लैश होकर हमला कर दिया। इसमें कई लोगों को चोट आई है। इनका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। एसओ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के इस मामले में...