महाराजगंज, नवम्बर 20 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के जयहिंद चौराहा निकट स्थित एक मोबाइल की दुकान में मंगलवार की देर शाम मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने दुकानदार को जमकर पीट दिया। बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। लोग घायल दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। दुकान पर मारपीट किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल के भाई इम्तियाज अहमद ने शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जबकि दूसरे पक्ष के बृजेंद्र तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने 7 नामजद सहित 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट व बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल में कवर लगाने को लेकर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले कुछ लोग दुकान में पहुंचे थे। पैसे के लेनद...