बहराइच, जुलाई 9 -- बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम हथमरवा दाखिला मधुबन प्रधानी चुनाव की गुटबंदी व मुकदमेबाजी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सातों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस उपाधीक्षक नानपारा ने बताया कि सत्तन पुत्र सैफू और इब्राहिम पुत्र रंजीत खान और उनके समर्थकों में आपस में गाली गलौज हुई। लाठी डंडा व ईंट पत्थर चलाकर मारपीट की घटना की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित किया। हल्का प्रभारी वीरेंद्र सिंह की तरफ़ से दोनों पक्षों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा । मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । गांव में पुलिस तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...