गोपालगंज, जुलाई 10 -- थावे। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बेदुटोला गांव में विगत पांच जुलाई को आपसी विवाद में एक दंपति घायल हो गया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसके गले से सोने का मंगलसूत्र और कान से टॉप्स भी छीन लिए गए। पीड़िता गुड़िया देवी ने थावे थाने में अपने देवर विकास कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी किरण देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मारपीट के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...