महाराजगंज, जुलाई 15 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लखिमा गांव निवासी सदानंद यादव ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम को बिना किसी वजह के उसके ही गांव के तीन लोगों ने गाली देते हुए उसकी पिटाई कर दी। इससे उसके दाहिने हाथ की उंगली टूट गई है। आरोपी जान से मारने की धमकी भी दिए हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...