छपरा, अप्रैल 26 -- तरैया। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर झिंगना व खराटी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । घायलों में मुरलीपुर झिंगना की शिल्पी कुमारी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल सीता देवी व खराटी गांव के रामबाबू महतो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाइक से धक्का लगने से एक युवक घायल तरैया। तरैया भलुआ मुख्य सड़क पर बाइक से धक्का लगने से अजय कुमार महतो घायल हो गये। उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महादलित बस्तियों में लगा शिविर ,जरूरतमंद हुए लाभान्वित तरैया । प्रखंड की डेवढ़ी,भटगाई, सरेया रत्नाकर,डुमरी, पोखरेड़ा एवं तरैया दलित बस्तियों में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का...