रामपुर, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर लाठी-डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में तीन भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। क्षेत्र के मोहल्ला अखाड़ा मल्ली खां निवासी सेवाराम की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार पड़ोस के कुछ लोग उसके घर पर आकर उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे, जिसका उनका बेटे मनोज ने विरोध किया तो कमल और उसका भाई नीरज व दिनेश के साथ ही उसके साथी सोमनाथ ने हमला कर दिया। उस पर लाठी-डंडे से हमला किया गया, जिससे उनका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...