मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- थाना पुलिस ने सिविल जज जूनियर डिवीजन ठाकुरद्वारा के आदेश पर गांव चकबेगमपुर निवासी सूरजपाल की पत्नी बीना देवी की तहरीर पर दिनेश,कमल,अरविंद पुत्र मित्र पाल के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा कि पति सूरजपाल मिट्टी भराव का काम कर रहे थे।‌ पड़ोसी दिनेश आया और बीच सड़क में बाइक खड़ी करके जाने लगा। पति ने उससे बाइक साइड में खड़ी करने को कहा, तो वह आग बबूला हो गया। अपने भाइयों कमल और अरविंद को बुलाकर लाठी-डंडों से पति पर हमला कर दिया। घटना 20अकतूवर की बताई जा रही है।‌ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...