बक्सर, अप्रैल 18 -- बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विजय सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसके घर पर लखी प्रसाद, राहुल कुमार सुमेश्वर प्रसाद आ धमके। सभी ने उसके साथ मारपीट की। उसे बचाने के लिए उसकी बहन आयी। तब उसे भी नहीं बख्शा गया। इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया। उनलोगों ने तीन दिनों तक घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया था। उनलोगों के जाने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...