कन्नौज, जुलाई 12 -- कन्नौज,संवाददाता। मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने चार-चार साल कठोर कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरशेपियों पर सात- सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सदर कोतवाली में साल 2009 में मारपीट के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्ष्यों व गवाहों के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को दोषी करार दिया। शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फैसला सुनाते हुए दिनेशचंद्र पुत्र जयचंद्र, श्रीराम पुत्र प्रभुदयाल व गंगाराम पुत्र सीताराम को चार- चार साल की कठोर कैद की सजा सुनाई। साथ ही सभी पर सात-सात हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...