प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- मदाफरपुर। कंधई के अस्थरा गांव के अमर बहादुर वर्मा इलाके के नारायणपुर बाजार में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टाइनी शाखा चलाता है। रविवार शाम शाखा बंद करने के दौरान शराब के नशे में पहुंचे चौबेपुर दरछुट गांव का एक युवक संचालक से गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया लेकिन टाइनी शाखा संचालक ने यूपी 112 पर 10 हजार रुपये लूट की सूचना दे दी। इस पर पीआरवी के साथ मंगरौरा चौकी इंचार्ज भूपेश सिंह मौके पर पंहुचे। टाइनी शाखा में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो आरोपी गाली गलौच करता दिखा। एसओ गुलाब चंद सोनकर ने बताया कि शराब के नशे में युवक लोगों को गाली दे रहा था। टाइनीशाखा संचालक ने ऐतराज किया तो वह उससे भिड़ गया। लूट की सूचना गलत थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...