गोपालगंज, अगस्त 5 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के गोनियार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सोमवार की देर रात पटना के पीएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थावे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृत 40 वर्षीय सुमन तिवारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया। सदर अस्पताल से एम्बुलेंस से शव गांव में पहुंचते ही देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मृत सुमन तिवारी की सिर्फ तीन बेटियां सलोनी कुमारी, बंटी कुमारी और स्वीटी कुमारी अविवाहित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुमन तिवारी का पहले से अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। जमीन विवाद को लेकर 31 जुलाई की सुबह में दो पक्षों में मारपीट ह...