उन्नाव, मई 3 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के अनवरखेड़ा गांव में बुधवार रात तिलक कार्यक्रम दौरान बच्चों के खाने पर बैठने से दो पक्षों में मारपीट दौरान जख्मी वृद्ध की लखनऊ में इलाज दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। मारपीट में एक महिला व किशोरी समेत दस लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस गुरुवार मारपीट का क्रास केस दर्ज किया था। मौत के बाद वृद्ध के शव का लखनऊ में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है। कुरसठ ग्रामीण मजरा अनवरखेड़ा गांव के रहने वाले चंद्रपाल के बेटे अजय कुमार का बुधवार को तिलक समारोह था। तिलक चढ़ाने के बाद लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी राजेश के घर के बच्चे खाना खाने लगे। जिस पर चंद्रपाल के बेटों ने बच्चों को डांट दिया। बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों क...