उन्नाव, नवम्बर 4 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली के भगियाखेड़ा गांव में 15 दिन पहले नशेबाजी में हुई मारपीट में जख्मी युवक की हैलट में इलाज दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। भगियाखेड़ा गांव में 23 अक्तूूबर की शाम नशेबाजी के चलते पूर्व प्रधान रामेश्वर के बेटे करन राजपूत व गांव के वृद्ध महादेव पासी पुत्र छतई के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान वह वही पास लगे हैंडपंप पर गिर पड़ा था। जिससे उसका सिर फट गया था। जख्मी हालत में उसे नवाबगंज सीएचसी लाया गया था। यहां डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया गया था। उसके बाद उसका हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी मुकुल दुबे से बात करने पर बताया कि पीड़ित ने पूर्व प्रधान रामेश्वर के बेटे करन राजपूत व मलखान, नरेश, अशर्फी पुत्र श्...