गिरडीह, जून 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के चांद करहाडीह में रविवार को इसी थाना क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह के नूर मोहम्मद के साथ करहाडीह के लोगों ने जमकर मारपीट की थी। घटना में बुरी तरह जख्मी युवक की सोमवार देर रात इलाज के दौरान रांची के पाटलिपुत्र अस्पताल में मौत हो गई। इस सम्बन्ध में मृतक नूर मोहम्मद की मां मरियम खातून ने सोमवार को ही जमुआ थाना में आवेदन दिया और घटना के लिये करहाडीह के सोनू यादव, बाबूलाल यादव, विजय यादव, गणेश यादव, विकास यादव, किशोर यादव आदि पर मारपीट कर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 107/25 के तहत बीएनएस की धारा 115, 118, 109, 117 दर्ज कर चार नामजद आरोपी बाबूलाल यादव, विजय यादव, गणेश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब जब युवक की मौत हो ...