हाजीपुर, नवम्बर 21 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के अरनिया गांव में चकदीवान पुलिया के पास बीते बुधवार की शाम दो लोगों के बीच हुई मारपीट में जख्मी युवक की मौत मामले में मृतक के मामा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में मृतक समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना के रामपुर कुसैया हजपुरवा निवासी ललित दास के पुत्र किशन कुमार के मामा महनार थाना के महिंदवारा निवासी सीताराम कुमार ने अरनिया निवासी मरण राम के पुत्र राहुल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी युवक राहुल कुमार को गिरफ्तार कर ली है। जिसे शुक्रवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते बुधवार के शाम उनका भाई सुभाष क...