मिर्जापुर, अक्टूबर 23 -- हलिया। पैसे की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में जख्मी युवक की वाराणसी अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी 30 वर्षीय नंदलाल सोमवार को गांव में किसी काम से गए थे। उसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर गांव निवासी आशीष, सतीश, वंदना और शिवकुमारी से विवाद हो गया। विपक्षियों ने नंदलाल को मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी नंदलाल को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बुधवार की रात युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पत्नी आरती देवी ने गुरुवार हलिया थान...