मधेपुरा, दिसम्बर 11 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन वार्ड दस में दो दिन पूर्व पिटाई से जख्मी एक मजदूर की बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया गया कि मजदूरी मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी थी। परिजनों ने इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की खबर सुनते ही मजदूर के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि रानीपट्टी वार्ड दो निवासी रौशन कुमार (30 वर्ष) रानीपट्टी वार्ड दस निवासी संतोष कुमार यादव के यहां मजदूरी करता था। दो दिन पूर्व मजदूरी का रुपया मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की गयी थी। मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर रानीपट्टी वार्ड दो पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी एसआई जिउत राम पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ...