गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ मोड़ के पास झगरी के पिंटू तांती को मारपीट कर अधमरा किये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अकदोनी कला निवासी भुनेश्वर दास एवं उसकी पत्नी मुन्नी कुमारी शामिल है। दोनों को पुलिस ने बुधवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया है। वहीं मारपीट में बुरी तरह जख्मी पिंटू तांती को अब तक होश नहीं आया है। उसका इलाज धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। मुफस्सिल पुलिस के अधिकारी पिंटू के परिजनों के संपर्क में हैं और पिंटू से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। बुधवार दोपहर तक पिंटू को होश नहीं आया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चिकित्सक ने 72 घंटे का समय दिया है। बता दें कि मंगलवार क...