बेगुसराय, नवम्बर 19 -- साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में बीते दिनों भूमि विवाद के दौरान एक जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद और दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी सादपुर निवासी शैलेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जख्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया कि भूमि विवाद में मारपीट की उक्त घटना को लेकर पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...