मधेपुरा, फरवरी 17 -- मधेपुरा/ पुरैनी, हिटी पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के गणेशपुर दियारा वार्ड दो में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान जख्मी हुए एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधेड़ की मौत होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। खाना खाने के बाद पानी फेंकने के लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी मारपीट में एक पक्ष के मो. ऐनूल (58) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पुरैनी सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। रात भर उसे पुरैनी सीएचसी में रखा गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे शनिवार को सुबह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटन...