मिर्जापुर, अगस्त 31 -- मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास मारपीट मामले में पुलिस ने छानबे ब्लाक प्रमुख के बेटे समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी महेश तिवारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 29 अगस्त की शाम उनके भाई रजनीश तिवारी घर से कुछ दूरी पर थे। तभी छानबे ब्लाक प्रमुख के पुत्र आयुष्मान सिंह, रजत सिंह, नौशाद व एक अन्य व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर भाई की पिटाई कर दिए। लोहे के राड से मारपीट का जख्मी कर दिया और धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित के भाई महेश की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि मारपीट मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हि...