गोंडा, मई 17 -- धानेपुर, संवाददाता। इलाके में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट एक छात्र को चोटें आई हैं । पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि मोतीगंज इलाके का रहने वाला एक छात्र से कुछ दिन पहले छात्रों से विवाद हुआ था। इसको लेकर दो छात्र गुटों में तनाव बना हुआ था। शुक्रवार को छात्र परीक्षा देकर लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में धानेपुर दतौली मार्ग पर दूसरे गुट के छात्रों ने रोककर पिटाई कर दी। जिसके बाद तनाव फैल गया। पीड़ित गुट के छात्र समर्थको के पहुंचने पर लोग भाग खड़े हुए। पीड़ित छात्र के पिता नान्हू चौहान ग्राम गढ़ी थाना मोतीगंज के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वाह्न में पहली पाली में उसका लड़का सुरेन्द्र चौहान (17) वर्ष मां गायत्री मंगला प्रसाद डिग्री कालेज मे...