उन्नाव, अप्रैल 27 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के मटरूवन खेड़ा मजरे करदहा गांव में पहले की कहासुनी को लेकर शुक्रवार रात मारपीट हो गई थी। मारपीट में छह महिला पुरूष मिलाकर कुल छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की केस दर्ज कर जांच शुरू की हैं। मटरुवनखेड़ा मजरा करदहा गांव की रहने वाली विधवा सुनीता पत्नी स्व. कल्लू यादव ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पहले की कहासुनी की बात लेकर शुक्रवार रात गांव के ही निवासी रामकुमार, रामनरेश पुत्रगण गजउ यादव व राकेश, बुद्दीलाल पुत्रगण रामसेवक यादव शराब पीकर घर के सामने गालियां दे रहे थे। मना करने पर मारने पीटने लगे। जब शोर मचाया तो जेठ के बेटेरमेश, सुरेश पुत्रगण राजाराम यादव बचाने आए तो उन्हें भी लाठी से मारा पीटा। शोर मचाने पर गांव वालों के आ जाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चल...