उन्नाव, सितम्बर 19 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र कमालपुर गांव के रहने वाले विश्वनाथ के बेटे अयोध्या प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि 17 सितंबर शाम गांव के ही रहने वाले रोहित, हिमांशु, कैलाश नाथ, आदेश कुमार घर के बाहर आए और पुरानी रंजिश को मानते हुए गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो सभी एकजुट होकर मारने लगे। बचाने आया बेटा सचिन व पत्नी मुन्नी को मारने लगे। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों पर मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...