मधुबनी, जून 3 -- लखनौर। मैवी में गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर आधे दर्जन लोगों को घायल कर दिया। जख्मियों में मरनी देवी,पबित्री देवी,परमीला देवी, कविता कुमारी, चन्द्रेश्वर मुखिया एवं राजू मुखिया शामिल हैं। मरनी देवी ने थाने में केस दर्ज करा कर आरोपित किया है कि 28 मई को पड़ोस के ही कुछ लोग अचानक आंगन में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने जख्मियों को लखनौर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा कर उन्हें डीएम सीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से इलाज कराकर वापस आने पर फिर लोगों ने एक जून को मारपीट की।राजू मुखिया बचाने आए तो लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई ...