पीलीभीत, नवम्बर 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशियां में महिलाओं के बीच आपस में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि नगर के मोहल्ला कुरेशियां में दो पक्षों की महिलाओं के बीच विवाद हो रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं नहीं मानी। इसके बाद महिला पुलिस की मदद से चार महिलाओं को पड़कर कोतवाली ले आया गया। पुलिस ने फिजा पुत्री असलम,कोबरा बेगम पत्नी असलम और दूसरे पक्ष से रानी पत्नी इरफान और मजहबी पत्नी शाहिद के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...