गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पारिवारिक मतभेद और जमीन विवाद की पुरानी रंजिश रखते हुए एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में शहर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर 2025 की रात करीब देर नौ बजे उसके भाई जितेंद्र और चचेरे भाई गौरव ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर जानबूझकर उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने उससे मकान छोड़ने की मांग करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई की। शिकायतकर्ता ने किसी तरह कमरे में घुसकर दरवाजा बंद किया और अपनी जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर शहर थाना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात अक्तूबर...