मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिलान्तर्गत हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच हुए मारपीट में घायल 65 वर्षीय वृद्ध नंद किशोर मंडल की गुरूवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी बेचन मंडल और नंद किशोर मंडलके परिवार की महिलाओं से विवाद हुआ। और देखते ही देखते दोनों परिवार के बीच आपस में उलझ गए। इस बीच बेचन मंडल के पुत्र ओकील मंडल और गुलशन मंडल ने नंद किशोर पर खंती से प्रहार कर घायल कर दिया। सीएचसी हवेली खड़गपुर में नंद किशोर मंडल का इलाज के बाद रेफर किए जाने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। गुरूवार की सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...