हापुड़, मई 3 -- घर से दवाई लेने जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया। पीडि़त द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, मजबूरी में पीडि़त को थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गांव हाईकोर्ट के रहने वाले वेदपाल ने बताया कि उसका बेटा आशीष अपने दोस्त राजित के साथ गांव में स्थित चिकित्सक के यहां पर दवाई लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते मे गांव के ही कुछ युवक गाली-गलौज करने लगे, विरोध करने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त घायल अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे जहां पर घायल हुए युवकों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करा दिया। जिसके बाद वेदपाल, डॉ. सुरेन्द्र, कालूराम, रिया, ओमवती, राहुल, छोटू, गोलू जितेंद्र सिंह, रवि और अर्जुन थाने गए, लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीडि़त पक्ष का कहना है कि कार्रवाई की मांग के...