गोरखपुर, नवम्बर 9 -- हरनही (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के सैरों गांव के बनटोला निवासी सुरेंद्र यादव (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 6 नवंबर को भूमि विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को खजनी-सिकरीगंज मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव अनुज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हत्या की धारा में केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। बाद में क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर परिजनों ने जाम हटाया।...