गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी शशांक मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही ओम कुमार के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 110, 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित शशांक मिश्रा ने बताया कि एक दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे वह टहलते हुए गांव की पुलिया पर पहुंचे थे। इसी दौरान गांव निवासी ओम कुमार पुत्र रामचंद्र वहां आ गया और गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा। शशांक का आरोप है कि मना करने पर आरोपी ने अपने हाथ में पहने कड़े से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात में जु...