फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। मारपीट में घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। 6 अक्तूबर को मारपीट हो गयी थी जिसमें मलोखर गांव निवासी वृद्ध श्यामपाल घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान 11 अगस्त की रात 10 बजे के बाद वृद्ध की मौत हो गयी। इस पर पुलिस को जानकारी दी गयी। परिजनों ने कहा कि वृद्ध के साथ मारपीट की गयी थी जिसमें उनके चोटें आयी थी। उन्हीं चोटों का इलाज कराया जा रहा था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में पूर्व में कार्रवाई की गयी थी। उन्होंने वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...