लखीसराय, मई 22 -- लखीसराय, हि.प्र.। हलसी सीएचसी से बुधवार को मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवती एवं महिला को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राज अभिनय ने बताया कि 24 वर्षीय युवती करिश्मा कुमारी एवं 46 वर्षीय महिला बच्ची देवी को सर में गंभीर चोट के बाद हलसी सीएससी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था। चोट की गंभीरता के जानकारी के लिए उनका एक्स-रे व सिटी स्कैनिंग सहित अन्य जांच कराया जा रहा है। फिलहाल उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...